श्रीनगर: हमेशा विवादों में रहने वाला जिला पंचायत पौड़ी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. इस बार भाजपा के ही जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत ने जिला पंचायत पौड़ी के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है. पिछले दिनों उनके द्वारा जिला पंचायत पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. जिसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान के माध्यम से एक पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है. उन्होंने जिला पंचायत में चल रही भ्रष्टाचार की मुख्यमंत्री से जांच करवाने की मांग की है. साथ ही इसमें शामिल सभी कर्मचारियों व उनके परिजनों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है.
Pauri District Panchayat Politics: जिला पंचायत सदस्य ने अध्यक्ष पर लगाये गंभीर आरोप, सीएम को भेजा ज्ञापन - पौड़ी जिला पंचायत पॉलिटिक्स
भाजपा के ही जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाये हैं. साथ ही उन्होंने मामले में डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन में उन्होंने पौड़ी जिला पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने की मांग की है.
जिला पंचायत सदस्य ने दी अनशन की धमकी: जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत ने कहा कि अगर ज्ञापन देने के बाद जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई मुख्यमंत्री के निर्देश पर नहीं होती है तो वे अपने क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे. जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी. उन्होंने कहा जिला पंचायत में बजट में करोड़ों रुपये की हेराफेरी की जा रही है. सगे सम्बंधियों को ठेके दिए जा रहे हैं. सफाई के नाम पर पैसों का गबन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मामले में कार्रवाई ना होने पर जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
पढे़ं-Holi Celebration 2023: आज शाम 5 बजे तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, इमरजेंसी के लिए दून अस्पताल तैयार
क्या कहते हैं पौड़ी के जिलाधिकारी:वहीं, इस पूरे मामले में जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य द्वारा कुछ शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र उन्हें दिया गया है. वे इस पत्र को मुख्यमंत्री को प्रेषित करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे, उन निर्देशों का तुरंत पालन किया जाएगा.