पौड़ी: जिलाधिकारी ने एकेश्वर ब्लॉक के रीठाखाल-नाई मोटरमार्ग व थपलियाल-मासो मुसेठा मोटरमार्ग की गुणवत्ता जांच करने के निर्देश दिए है. इस मोटर मार्ग पर पहले भी जन प्रतिनिधियों ने अनियमितताओं के चलते प्रशासन से जांच की मांग की थी.
डीएम पौड़ी ने एकेश्वर ब्लॉक की बीडीसी बैठक में शिरकत करने पहुंचे. इस मौके पर डीएम ने ग्रामीण जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करने के निर्देश दिए. बैठक में डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे (DM Dr Vijay Kumar Jogdande) ने रीठाखाल-नाई मोटर मार्ग, थपलियाल-मासो मुसेठा मोटरमार्ग की गुणवत्ता जांच करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस मोटर मार्ग पर कार्यदायी संस्था द्वारा सही से अलाइमेंट आदि नहीं किये गये हैं. जिससे मोटर मार्ग पर यातायात सुचारू नहीं हो पाया.