पौड़ी: जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने आगामी वित्तिय वर्ष 2022-23 के लिए संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर को ढाई करोड़ के बजट का अनुमोदन करने के निर्देश दिए हैं. चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में डीएम ने यहां संयुक्त चिकित्सा श्रीनगर में प्रधानमंत्री जन औषधिय केंद्र खोलने के लिए भी निर्देश दिये हैं.
इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले, ऐसी कार्य योजना बनाई जाए और इसी के अनुरूप उसका संचालन हो. संयुक्त चिकित्सालय के पीएमएस डॉ. गोविंद पुजारी ने बताया कि इस केंद्र का प्रस्ताव रखा गया है. पहले अस्पताल में रेडक्रास के जरिए केंद्र का संचालन किया जाता था, लेकिन बीते एक साल से यह भी बंद है.
पढ़ें-उत्तराखंड ने रचा इतिहास, प्रदेश की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने ली शपथ