उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन, छात्रों ने रखे विचार

पौड़ी में जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में जिले के 27 छात्रों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान छात्रों को रासायनिक तत्वों के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही छात्रों ने भी अपने-अपने विचार रखे.

जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन

By

Published : Aug 22, 2019, 3:17 PM IST

पौड़ी:शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें जनपद के सभी ब्लॉकों से छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. संगोष्ठी के रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणी, मानव कल्याण पर प्रभाव के विषय पर छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किए. संगोष्ठी में जनपद से 27 छात्रों ने प्रतिभाग किया और इस संगोष्ठी में विजेता रहने वाले छात्रों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.

शिक्षा विभाग पौड़ी की ओर से आयोजित विज्ञान संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के नए-नए अविष्कारों और विज्ञान के फायदों की जानकारी बताते हुए अपने अपने विचार प्रस्तुत किए. इस दौरान अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि हर साल विभाग की ओर से विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है, इस संगोष्ठी का उद्देश्य है कि छात्र-छात्राओं की सोचने की क्षमता का विकास हो सके. विज्ञान के शिक्षकों को भी अपने छात्रों को प्रेरित करना चाहिए, ताकि वह विज्ञान के क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर सके.

जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन.

पढ़ें- सूरज हत्याकांडः 5 दिन के बाद भी पुलिस के खाली हाथ, पूनम हत्याकांड का भी नहीं हुआ खुलासा

संगोष्ठी में आई छात्राओं ने बताया कि विज्ञान की मदद से आज नए-नए आविष्कार किए जा रहे हैं. उन्हें इस तरह की संगोष्ठी में प्रतिभाग कर सीखने को मिलता है. वह आने वाले समय में वैज्ञानिक के रूप में अपने पहाड़ और अपने देश का नाम रोशन करना चाहते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details