पौड़ी: जिला अस्पताल में पिछले करीब डेढ़ माह से सिटी स्कैन मशीन खराब चल रही थी. जिससे की पौड़ी व दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. डेढ़ माह बाद मशीन को ठीक कर दोबारा से चलाया जा रहा है.
जिला अस्पताल में करोड़ों की लागत से लगी हाईटेक मशीन से मरीजों की जांच की जा रही थी, लेकिन डेढ़ माह से अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से जनता को परेशान होना पड़ रहा था. जरूरतमंद मरीजों को सीटी स्कैन के लिए लगातार श्रीनगर जाना पड़ रहा था. जिससे कि वह काफी परेशान हो रहे थे. इसके ठीक होने के बाद गरीब व दूरदराज से आने वाले मरीजों को काफी राहत मिलेगी.
मशीन ऑपरेटर हिमांशु ने बताया कि डेढ़ माह पहले मशीन ने काम करना बंद कर दिया था. मशीन के खराब होने की शिकायत कंपनी को की गई थी. कंपनी की ओर से लंबा समय लेने के बाद आज मशीन को सही कर दिया गया है.