श्रीनगरःउत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election) नजदीक है. ऐसे में चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और सफलतापूर्वक संचालन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में बैठक हुई. पौड़ी कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव सामग्री दर के संबंध चर्चा की गई.
पौड़ी जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार जोगदंडे (District Election Officer Vijay Kumar Jogdande) ने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से प्रति उम्मीदवार को 30 लाख 80 हजार तक की धनराशि व्यय करने का प्रावधान किया गया है. इससे ज्यादा प्रत्याशी खर्च नहीं कर सकता है. आदर्श आचार सहिंता लागू होने के बाद कोई भी राजनीतिक दल सरकारी संपत्तियों पर चुनाव संबंधी सामग्री नहीं लगा सकता है.
ये भी पढे़ंःपौड़ी में कांग्रेस में दावेदारों की संख्या बढ़ी, टिकट की जुगत में अंतर्कलह की आशंका