उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UPSC परीक्षा केंद्रों की प्रशासन ने ली जानकारी, अधिकारियों को किया निर्देशित - Civil Services Examination Uttarakhand

श्रीनगर केन्द्र के नोडल अधिकारी प्रो. एमएम सेमवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि श्रीनगर गढ़वाल में यूपीएससी का केंद्र बनना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है.

Srinagar News
Srinagar News

By

Published : Jul 28, 2021, 11:49 AM IST

श्रीनगर: संघ लोक सेवा आयोग की टीम ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में बैठक कर आगामी अक्टूबर माह में आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा के संबंध में अहम जानकारी साझा की. वहीं, श्रीनगर गढ़वाल में यूपीएससी का केंद्र बनाया गया है, जिसका फायदा स्थानीय लोगों को मिलेगा.

इस अवसर पर संघ लोक सेवा आयोग के श्रीनगर केन्द्र के नोडल अधिकारी प्रो. एमएम सेमवालने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि श्रीनगर गढ़वाल में यूपीएससी का केंद्र बनना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है. इससे पर्वतीय क्षेत्र के विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिलेगा. इसके बाद संघ लोक सेवा आयोग के अंडर सेक्रेटरी संजीव थपलियाल ने सत्र में उपस्थित अधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से आगामी परीक्षाओं के लिए जरूरी दिशा-निर्देश तथा आयोग की नियमावली की विस्तृत जानकारी ही साथ ही परीक्षा केंद्रों के समन्वयकों के सवालों के भी उत्तर दिए.

पढ़ें-उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम में विद्युत आपूर्ति ठप, डरा रहा गंगा का बढ़ता जलस्तर

संघ लोक सेवा आयोग के अंडर सेक्रेटरी आरएस बिष्ट ने परीक्षा आयोजित करवाने के लिए सरकार द्वारा समय समय पर दिए गए जरूरी दिशानिर्देशों की जानकारी दी. एडीएम एसके वर्णवाल ने कहा कि पहली बार हमारे जिले में ये परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. जिसकी जिम्मेदारी गढ़वाल विश्विद्यालय को दी गयी है, जो गर्व की बात है. वहीं जिले के सभी संस्थानों व अधिकारियों की मदद इस परीक्षा के संचालन में मिलेगी.

विश्विद्यालय के कुलसचिव डॉ. एके खंडूड़ी ने कहा कि श्रीनगर में यूपीएससी परीक्षाओं का केन्द्र बनना हमारे लिए सौभाग्य का विषय है. हमें पूरी जिम्मेदारी के साथ इसका सफल आयोजन कराना है. कार्यक्रम में संघ लोक सेवा आयोग के निरीक्षक अधिकारी, गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिकारी व जिले के प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी व विभिन्न परीक्षा केंद्रों के सुपरवाइजर उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details