पौड़ी:लॉकडाउन के बाद जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से सभी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया करवाया जा रहा है. शुरूआती दौर में भंडारे की मदद से भोजन मुहैया करवाया जा रहा था, लेकिन ताजा निर्देशों के बाद जिला प्रशासन की ओर से जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.
वहीं, लॉकडाउन के दूसरे चरण में जिला प्रशासन ने एक नई पहल की है. जिसमें सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए इन सभी लोगों की सूची तैयार कर ली है. जिसकी मदद से लोगों को फोन कर राशन और अन्य सामग्री लेने की जानकारी दी जा रही है. साथ ही सामाजिक दूरी का भी पालन किया जा रहा है.