पौड़ी:प्रदेश में 2 मार्च से लेकर 25 मार्च तक बोर्ड परीक्षाएं होनी है. ऐसे में पौड़ी जिला प्रशासन ने परीक्षा तैयारियों को लेकर शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जिसमें बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन व शांतिपूर्वक ढंग से संपंन्न कराने के लिए सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को भी निर्देशित किया है. साथ ही वह समय-समय पर परीक्षा केंद्रों की जांच करने को भी कहा है.
पौड़ी जनपद में इस साल उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के लिए जनपद में 167 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें करीब 22 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देंगे.