उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिला प्रसाशन ने कसी कमर - शिक्षा विभाग

प्रदेश में 2 मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन व शांतिपूर्वक ढंग से संपंन्न करने के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक का आयोजन किया. जिसमें संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

etv bharat
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी लिए बैठक

By

Published : Feb 28, 2020, 6:38 PM IST

पौड़ी:प्रदेश में 2 मार्च से लेकर 25 मार्च तक बोर्ड परीक्षाएं होनी है. ऐसे में पौड़ी जिला प्रशासन ने परीक्षा तैयारियों को लेकर शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जिसमें बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन व शांतिपूर्वक ढंग से संपंन्न कराने के लिए सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को भी निर्देशित किया है. साथ ही वह समय-समय पर परीक्षा केंद्रों की जांच करने को भी कहा है.

बोर्ड परीक्षा की तैयारी.

पौड़ी जनपद में इस साल उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के लिए जनपद में 167 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें करीब 22 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देंगे.

ये भी पढ़ें:दिल्ली हिंसा: पौड़ी के एक युवक की मौत, एक झटके में छिन गया परिवार का सहारा

वहीं. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जिले के संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों को चयनित कर लिया गया है. जहां पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही जनपद के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और अन्य कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह बोर्ड परीक्षा केंद्रों का समय-समय पर दौरा करते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details