उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी जिला योजना के परिव्यय में 26 फीसदी की बढ़ोत्तरी, ब्लॉक प्रमुख ने इस बात पर जताई नाराजगी

पौड़ी में जिला प्रशासन और जिला योजना समिति के बीच बजट को लेकर मंथन हुई. जिसके तहत इस वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 111 करोड़ का बजट का परिव्यय पेश किया गया है. इस दौरान पौड़ी ब्लॉक प्रमुख दीपक कुकशाल ने उनके प्रस्तावों पर विचार न करने पर नाराजगी भी जताई. वहीं, जिला योजना की अंतिम रिपोर्ट तैयार न होने पर हर महीने बजट से 10% की कटौती कर दी जाएगी.

Pauri District Plan Meeting
पौड़ी जिला योजना बैठक

By

Published : Apr 13, 2023, 6:50 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 7:09 PM IST

पौड़ी जिला योजना के परिव्यय में 26 फीसदी की बढ़ोत्तरी.

पौड़ीःनए वित्तीय वर्ष के लिए जिला प्रशासन ने जिला योजना के बजट को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन और जिला योजना समिति के बीच लंबे मंथन के बाद इस वित्तीय वर्ष के लिए 111 करोड़ का बजट का परिव्यय पेश किया गया. जो कि पिछले वित्तीय वर्ष के सापेक्ष करीब 26 फीसदी ज्यादा है. वहीं, जनप्रतिनिधियों ने इस बार की जिला योजना शुरू होने से पहले पुरानी योजनाओं के लिए पर्याप्त बजट जिला योजना में रखने को कहा.

पौड़ी विकास भवन सभागार में जिला योजना समिति की बैठक में डीएम आशीष चौहान ने सभी ब्लॉक प्रमुखों और अधिकारियों को जरूरत के अनुसार जिला प्लान में योजनाएं शामिल करने को कहा. उन्होंने बताया कि नए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 111 करोड़ का परिव्यय रखा गया है. जबकि, पिछले वित्तीय वर्ष का बजट 88 करोड़ था. ऐसे में विकास योजनाओं के सापेक्ष इस बार का बजट को 26 फीसदी बढ़ाया गया है.

योजनाओं के लिए हो पर्याप्त बजटः जिला योजना समिति की बैठक में पौड़ी जिले के 15 ब्लॉकों के ब्लॉक प्रमुखों ने विकास योजनाओं के लिए पर्याप्त बजट की मांग की. उन्होंने कहा कि जिला योजनाओं में बड़ी और छोटी दोनों ही प्रकार की योजनाओं को शामिल किया जाए. जिससे ब्लॉकों में विकास के कार्य प्रभावित न हों. इस मौके पर बीरोंखाल ब्लॉक प्रमुख राजेश कंडारी और एकेश्वर नीरज पांथरी ने पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने को लेकर योजनाएं संचालित करने की मांग उठाई.
ये भी पढ़ेंःऐसे फर्जी कॉल से रहे सावधान! पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के नाम पर ठगी

पौड़ी ब्लॉक प्रमुख दीपक ने जताई नाराजगी, प्रदर्शन का अल्टीमेटम दियाः जिला योजना समिति की बैठक में पौड़ी ब्लॉक प्रमुख दीपक कुकशाल ने कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि पिछली जिला योजना में उनके दिए गए प्रस्तावों पर कोई विचार नहीं किया गया. पिछले दो वित्तीय वर्षों से उनकी योजनाओं को जिला प्रशासन ने जिला योजना में कोई तवज्जो नहीं दी. जिसके चलते उनके एक भी प्रस्ताव पास नहीं हुए. उन्होंने कहा कि इस बार यदि ऐसा हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

तय समय पर रिपोर्ट नहीं बनी तो होगी 10 फीसदी कटौतीः जिला योजना के अंतर्गत बजट को हर हाल में इस महीने के अंत तक पूरा करना होगा. जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने ने बताया कि शासन के आदेशों के अनुसार इस महीने तक जिला योजना की अंतिम रिपोर्ट तैयार नहीं होने पर हर महीने बजट से 10 फीसदी की कटौती की जाएगी.

Last Updated : Apr 13, 2023, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details