श्रीनगर:नगर पालिका श्रीनगर और उद्यान विभाग अल्केश्वर घाट के निकट जमीन विवाद में आमने सामने आ गया है. नगर पालिका जहां इस जमीन को अपना बता कर निर्माण कार्य शुरू करना चाह रही है. तो वहीं उद्यान विभाग इस पर अपनी चारदिवारी बनाना चाहता है. दोनों में विवाद इतना बढ़ गया है कि उपजिलाधिकारी श्रीनगर को जमीन के दस्तावेजों की जांच तक करनी पड़ी. जांच में भूमि राज्य सरकार की पाई गई है.
कुछ दिनों पहले नगर पालिका श्रीनगर ने अल्केश्वर घाट स्थित भूमि पर पार्किंग बनाने की कार्य योजना तैयार की और वहां पार्किंग का शिलान्यास भी कर दिया. जिस पर उद्यान विभाग ने आपत्ति जताते हुए मामले को शासन को भेजा. शासन ने मामले में उपजिलाधिकारी श्रीनगर को जांच कराने के लिए कहा. उपजिलाधिकारी ने जब तहसील की पत्रावलियों को जांच की तो भूमि राज्य सरकार की पाई गई.