उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल केंद्रीय विवि में एनरोलमेंट फीस को लेकर छात्रों में रोष, वापस लिए जाने की मांग

हेमवती नंदन गढ़वाल विवि (Hemwati Nandan Garhwal University) के छात्रों में पीजी की एनरोलमेंट फीस लिए जाने को लेकर जबरदस्त आक्रोश है. छात्रों का कहना था कि पूर्व में एक बार एनरोलमेंट फीस दे चुके हैं तो विवि उनसे पीजी में भी एनरोलमेंट की फीस वसूल रहा है.

Garhwal University
Garhwal University

By

Published : Jul 15, 2022, 10:42 AM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल विवि (Hemwati Nandan Garhwal University) के छात्रों ने पीजी की एनरोलमेंट फीस लिए जाने को लेकर अपना आक्रोश जताया है. गुस्साए छात्रों ने इस संबंध में विवि के कुलसचिव को अपनी समस्या से अवगत कराया. छात्रों का कहना था कि वो पूर्व में एक बार एनरोलमेंट फीस दे चुके हैं तो विवि उनसे पीजी में भी एनरोलमेंट की फीस वसूल रहा है. छात्रों ने इस फीस को वापस लेने की मांग की है.

गढ़वाल विवि के छात्र संगठन आयुष के नेतृत्व में विवि के कुलसचिव अजय कुमार खंडूड़ी से मुलाकात की. इस दौरान आयुष की ओर से छात्रों ने कहा कि विवि द्वारा गढ़वाल विवि से ही पूर्व में यूजी कर चुके छात्रों से 200 रुपये की एनरोलमेंट फीस ली गई है. जबकि छात्र यूजी करने के दौरान एक बार ये फीस दे चुके हैं, छात्रों ने इस फीस को वापस लिए जाने की मांग की है.

पढ़ें-गढ़वाल विवि में छात्रों ने प्रोफेसर को पीटा, गुस्साए टीचरों ने छोड़ी परीक्षा ड्यूटी

वहीं दूसरी तरफ गढ़वाल विवि में बीते दिन अध्यापक की पिटाई के मामले में भी डीएसओ छात्र संगठन ने मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग विवि से की है. इस संबंध में संगठन के छात्रों ने विवि के कुलपति कुलसचिव को पत्र प्रेषित कर मामले में छात्रों के निष्कासन की मांग उठाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details