पौड़ीःएक ओर जहां लोग कोरोना के खौफ के साए में जीवन गुजार रहे हैं, तो वहीं नगर के कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र के लोगों को इन दिनों गंदे पानी से बीमारियों का खौफ सता रहा है. यहां लोग नलों में आ रहे गंदे पानी से परेशान हैं. वहीं लोगों ने प्रशासन से जल्द समस्या के निस्तारण की मांग की है.
पढ़ें-बकाया बिजली बिल ऊर्जा निगम के लिए बने सिरदर्द, 50 करोड़ का नुकसान
परेशान लोगों ने इस सबंध में उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर को ज्ञापन देकर समस्या के बारे में अवगत करवाया है. चौरास क्षेत्र के रहने वाले कीर्ति सिंह नेगी का कहना है कि बरसात का सीजन आने वाला है. लेकिन इससे पूर्व ही लोगों को गंदे पानी से परेशान होना पड़ रहा है.
वहीं सेलेस मालासी ने बताया कि ये समय मौसमी बीमारियों का है अगर इस हालात में भी गंदा पानी घरों में आए तो लोग बिमार पड़ सकते हैं. वहीं उपजिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने मामले पर कहा कि स्थानीय लोगों को जल्द इस समस्या से निजात मिल जाएगी.