श्रीनगर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर के निदेशक प्रो. एसएल सोनी का शुक्रवार को निधन हो गया हैं. कुछ दिनों पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स भर्ती कराया गया था. ऋषिकेश एम्स में शुक्रवार शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने इसकी पुष्टि की है.
प्रो. एसएल सोनी की उम्र 63 साल थी. जानकारी के मुताबिक, एक सप्ताह पहले ही उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. 19 नवंबर को उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था. इसके साथ ही वे काफी लंबे समय से कैंसर की बीमारी से भी जूझ रहे थे.