श्रीनगर:खिर्सू ब्लॉक के डेढ़ सौ से ज्यादा गांवों के लिए बनाई जा रही ढिकालगांव पंपिंग योजना का निर्माण कार्य आखिरी चरण में चल रहा है. वहीं, इस योजना की मॉनिटरिंग कर रहे विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शुक्रवार को योजना से संबंधित आधिकरियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने आधिकरियों को जल्द से जल्द योजना पूरी करने के आदेश दिए हैं. योजना पूरी होने के बाद 25 से ज्यादा ग्राम सभाओं को इसका लाभ मिलेगा. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्घाटन आगामी 5 जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगे.
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि योजना पूरी होने के बाद खिर्सू ब्लॉक के 150 गांवों को इसका लाभ मिलेगा. योजना के उद्घाटन के लिए 5 जनवरी की तिथि निश्चित की गई है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया जाएगा. इस दौरान सांसद तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे.