उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: ढिकालगांव पंपिंग योजना का 5 जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन - Khirsu Block News

श्रीनगर के खिर्सू ब्लॉक में ढिकालगांव पंपिंग योजना का निर्माण कार्य आखिरी चरण में चल रहा है. आगामी 5 जनवरी को सीएम इसका उद्घाटन करेंगे.

ढिकालगांव पंपिंग योजना न्यूज Dhikalgaon Pumping Scheme News
ढिकालगांव पंपिंग योजना को लेकर बैठक

By

Published : Dec 27, 2019, 4:39 PM IST

श्रीनगर:खिर्सू ब्लॉक के डेढ़ सौ से ज्यादा गांवों के लिए बनाई जा रही ढिकालगांव पंपिंग योजना का निर्माण कार्य आखिरी चरण में चल रहा है. वहीं, इस योजना की मॉनिटरिंग कर रहे विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शुक्रवार को योजना से संबंधित आधिकरियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने आधिकरियों को जल्द से जल्द योजना पूरी करने के आदेश दिए हैं. योजना पूरी होने के बाद 25 से ज्यादा ग्राम सभाओं को इसका लाभ मिलेगा. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्घाटन आगामी 5 जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगे.

जानकारी देते उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत.

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि योजना पूरी होने के बाद खिर्सू ब्लॉक के 150 गांवों को इसका लाभ मिलेगा. योजना के उद्घाटन के लिए 5 जनवरी की तिथि निश्चित की गई है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया जाएगा. इस दौरान सांसद तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़े:धनोल्टी: देर रात गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत, एक घायल

बता दें कि पंपिंग योजना का उद्घाटन पहले एक जनवरी को किया जाना था. लेकिन कुछ कार्य लंबित होने के कारण अब आगामी 5 जनवरी की तिथि योजना के उद्घाटन के लिए निश्चित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details