उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य केंद्र के आवासीय भवनों का किया लोकार्पण

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने थलीसैंण में स्वास्थ्य केंद्र के आवासीय भवनों का लोकार्पण किया.

dhan-singh-rawat-unveiled-residential-buildings-at-thalisain-health-center
थलीसैंणवासियों को धन सिंह की सौगात

By

Published : Aug 2, 2021, 9:10 PM IST

श्रीनगर:स्वास्थ्य मंत्री पिछले तीन दिनों अपनी विधानसभा के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने ₹254.7 लाख की लागत से थलीसैंण स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के लिए बने 8 आवसीय भवनों का लोकार्पण किया. इन भवनों के बनने से स्वास्थ्य केंद्र में काम कर रहे डॉक्टरों को इसका लाभ मिलेगा.

इसके साथ ही थलीसैंण ब्लॉक में मंत्री धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 70 लोगों को आवासीय भवन निर्माण के लिए चेक भी वितरित किये. साथ ही 80 लोगों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से राहत राशि के भी चेक वितरित किए.

इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को हर घर तक पहुंचाएं.

पढ़ें-VIDEO VIRAL: हरिद्वार में सूखी नदी का रौद्र रूप, बह गईं दो कार

धन सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि उन्हें बूथ स्तर तक जनता के बीच जाना है, पार्टी को मजबूत बनाना है. उन्होंने कहा 2022 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर से प्रदेश में आएगी. धन सिंह रावत ने कहा उन्होंने क्षेत्र की जनता को अच्छी सड़कें, हर घर जल, विद्यालय में 100 प्रतिशत फर्नीचर दिया है. श्रीनगर में दो स्टेडियम बन रहे हैं, 52 बेड का संयुक्त अस्पताल बना है, जो जनता की सेवा में लगा हुआ है. आगे भी ऐसे विकास के कार्य जारी रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details