श्रीनगर:पौड़ी जनपद श्रीनगर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एनआईटी कुलसचिव पीएम काला सहित तमाम विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी से एनआईटी उतराखंड के अस्थाई और स्थाई परिसर के निर्माण के संबंध में रिपोर्ट मांगी, जिसमें पता चला कि अस्थाई कैंपस निर्माण देरी हो रही है, जिसपर मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने इस संबंध में सीपीडब्ल्यूडी के ठेकेदार को नोटिस देने की बात भी कही है.
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ईटीवी भारत से खास बात चीत में कहा कि एनआईटी के स्थाई परिसर के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार अपने रिसोर्सेज दे रही है. स्थाई परिसर के लिए राज्य सरकार सुमाड़ी में बिजली, पानी की व्यवस्था कर रही है. सड़को का कार्य एनआईटी को देखना है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किये जाने वाले कार्य तेजी के साथ किये जा रहे है.
उन्होंने एक बार फिर कहा कि एनआईटी का स्थायी परिसर सुमाड़ी में ही बनाया जायेगा. उन्होंने भरोसा जताया कि दिसंबर तक रेशम विभाग की भूमि पर छात्रों के हॉस्टल का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने ये भी कहा कि अक्टूबर माह में शुरू होने जा रहे सेशन को श्रीनगर में ही संचालित किया जायेगा.