उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मनीष खंडूड़ी के कांग्रेस ज्वाइन करने बोले उच्च शिक्षा मंत्री, जनरल साहब और रितु दीदी BJP के साथ

मनीष खंडूड़ी के कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि भुवन चंद्र खंडूड़ी और उनकी बेटी रितु खंडूड़ी ने पार्टी के लिए ईमानदारी से काम किया है. ऐसे में मनीष खंडूड़ी कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ते हैं. तो बीसी खंडूड़ी और उनकी बेटी रितु खंडूड़ी दोनों ही बीजेपी के लिए ईमानदारी से काम करेंगे.

धन सिंह रावत.

By

Published : Mar 17, 2019, 11:39 PM IST

पौड़ीः बीते रोज देहरादून में आयोजित राहुल गांधी की रैली में बीजेपी सांसद बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी. उनके कांग्रेस में शामिल होने पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अपना बयान दिया है. धन सिंह रावत ने कहा कि भुवन चंद्र खंडूड़ी और उनकी बेटी रितु खंडूड़ी ने पार्टी के लिए ईमानदारी से काम किया है. उत्तराखंड राज्य के निर्माण के साथ बीजेपी के लिए उनकी अहम भूमिका रही है.

जानकारी देते उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत.


रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि भुवन चंद्र खंडूड़ी निवर्तमान सांसद के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे हैं. पूरा संगठन उनका सम्मान करते हैं. रितु खंडूड़ी भी यमकेश्वर से विधायक हैं. दोनों ने ही पार्टी के लिए ईमानदारी से काम किया है. उन्होंने कहा कि उनके बेटे मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है, ऐसे में वो कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ते हैं. तो बीसी खंडूड़ी और उनकी बेटी रितु खंडूड़ी दोनों ही बीजेपी के लिए ईमानदारी से काम करेंगे. उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीसी खंडूड़ी गढ़वाल संसदीय सीट के साथ पूरे प्रदेश के लोकप्रिय नेता हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में जिस भी व्यक्ति को गढ़वाल लोकसभा सीट से टिकट दिया जाएगा. दोनों ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के लिए काम करेंगे.


गौर हो कि पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. इस दौरान मनीष खंडूड़ी ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी पर भरोसा है, वो उनके नेतृत्व में कांग्रेस को मजबूत बनाएंगे. साथ ही कहा कि वो यहां आने से पहले पिता का आशीर्वाद लेकर आये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details