उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थलीसैंण में स्वास्थ्य मंत्री ने किया थाने के भवन का भूमि पूजन - Construction of police station building in Thalisain

थलीसैंण में पुलिस कर्मियों के लिए जल्द नया थाना और आवासीय भवन जल्द बनकर तैयार हो जायेंगे. आज स्वास्थ्य मंत्री ने इस थाने भवन के लिए भूमि पूजन किया. इस दौरान एसएसपी भी उनके साथ मौजूद रहे.

Dhan Singh Rawat performed Bhoomipujan of the police station building in Thalisain
थलीसैंण में स्वास्थ्य मंत्री ने किया थाने के भवन का भूमि पूजन

By

Published : Jun 26, 2022, 4:28 PM IST

पौड़ी: स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत आज थलीसैंण दौरे पर रहे. उन्होंने यहां एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान के साथ मिलकर थाना थलीसैंण के नवनिर्मित भवन का भूमि पूजन करने के बाद आधारशिला रखी.पुलिस कर्मियों को ध्यान में रखते हुए 215.19 लाख का प्रशासनिक भवन, 99.56 लाख के टाइप-02 के आवासीय भवन जल्द बनकर तैयार हो जायेंगे.

स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत व एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान ने द्वारा थाना थलीसैण के नवनिर्मित भवन का भूमि पूजन करने के बाद आधारशिला रखी. पुलिस कर्मियों को ध्यान में रखते हुए 215.19 लाख का प्रशासनिक भवन, 99.56 लाख के टाइप-02 के आवासीय भवन जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे. इस मौके पर मंत्री ने थानाध्यक्ष थलीसैंण एवं कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के जेई को आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त थाने के भवन एवं टाइप-2 के 4 आवासीय भवनों का समय पर निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए.

थलीसैंण में स्वास्थ्य मंत्री ने किया थाने के भवन का भूमि पूजन

पढ़ें-उत्तराखंड में हिम तेंदुओं की गणना के लिए लगाए जाएंगे ट्रैप कैमरे, जानिए क्या है हिम तेंदुआ

जिससे नवनिर्मित थाने में पुलिस कर्मचारी व अधिकारी लॉ एंड ऑर्डर कायम रखने के लिए बेहतर माहौल में कार्य कर सकें. उन्होंने कहा नए भवन में भूतल पर पार्किंग की व्यवस्था के अलावा थानाध्यक्ष रूम, ड्यूटी ऑफिसर रूम, महिला हेल्प डेस्क, महिलाओं व बच्चों, पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग लॉकअप, पूछताछ कक्ष, मालखाना, स्टोर, असला कक्ष, रिकॉर्ड रूम, पुरुष, महिला व दिव्यांगजनों के लिए अलग-अलग वॉशरूम, मनोरंजन कक्ष तथा किचन रूम सहित सभी सुविधाओं से युक्त थाने का निर्माण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details