उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खिर्सू में बहुउद्देश्यीय शिविर में शामिल हुए धन सिंह रावत, समस्याओं का किया निस्तारण - कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

खिर्सु विकासखंड में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कोरोना काल में सेवा देने वाले आशा वर्कर्स, एएनएम, वार्ड ब्वॉय और पर्यावरण मित्रों को कोरोना वारियर्स प्रमाण पत्र वितरित किए.

Dhan Singh Rawat
बहुउद्देश्यीय शिविर में शामिल हुए धन सिंह रावत

By

Published : Oct 9, 2021, 9:49 PM IST

श्रीनगर: मिनी स्टेडियम खिर्सु में जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने कोविड काल में बेहतर कार्य करने वाली आशा वर्कर्स, एएनएम, वार्ड ब्वॉय व पर्यावरण मित्रों को कोरोना वारियर्स प्रमाण पत्र वितरित किए.

विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को संचालित योजनाओं की जानकारी दी और उनकी समस्याओं का निस्तारण किया. आयोजित शिविर में एएनएम की छात्राओं ने छात्रावास के भवन की जर्जर स्थिति से उच्च शिक्षा मंत्री को अवगत कराया. जिस पर धन सिंह रावत ने भवन के मरम्मत करने के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की.

मुख्य विकास अधिकारी गढ़वाल प्रशांत कुमार आर्य की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में कुल 24 शिकायत प्राप्त हुई. जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया. शिविर में विद्युत, जल, सड़क की समस्याएं प्रमुख रहीं. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग, कृषि, पशुपालन, उद्यान, पर्यटन, वन, समाज कल्याण, सहित 18 से अधिक विभागों ने प्रतिभाग कर जन समस्या का निस्तारण किया.

ये भी पढ़ें:देश मना रहा आजादी का 'अमृत महोत्सव', 75 साल बाद भी 'गुलाम' हैं ये 125 परिवार

मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए शिविर का आयोजन किया गया है. जिससे समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया. जनपद के हर ब्लॉक स्तर पर भी बहुउद्देश्यीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे लोगों को मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

उन्होंने खिर्सू खंड विकास अधिकारी को लोगों को उज्ज्वला कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन, शौचालय से विहीन लोगों को चिन्हित कर योजना का लाभ देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि खिर्सू ब्लॉक शत प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन हो चुका है. जबकि जनपद पौड़ी दो दिनों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला जनपद हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details