पौड़ी: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दिल्ली दंगों की भेंट चढ़े पौड़ी के रौखड़ा चाकीसैंण निवासी दलबीर सिंह के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद और सांत्वना दी. इस दौरान धन सिंह रावत ने दलबीर के परिजनों का आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ खड़ी है.
पत्रकारों से बातचीत में धन सिंह रावत ने कहा कि दलबीर के परिजनों के साथ उनकी संवेदना है. दिल्ली दंगों के दौरान मारे गए लोगों के प्रति भी उनकी संवेदना है. सरकार दलबीर के परिजनों के साथ खड़ी है. उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता होगी तो हर संभव मदद की जाएगी.