उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली दंगा: दलबीर के परिजनों से मिले धन सिंह रावत, दी आर्थिक मदद - pauri garhwal news

धन सिंह रावत ने दिल्ली दंगों की भेंट चढ़े पौड़ी के रौखड़ा चाकीसैंण निवासी दलबीर सिंह के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद और सांत्वना दी.

pauri garhwal
दलबीर के परिजनों से मिले धन सिंह रावत

By

Published : Mar 15, 2020, 6:44 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 7:00 PM IST

पौड़ी: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दिल्ली दंगों की भेंट चढ़े पौड़ी के रौखड़ा चाकीसैंण निवासी दलबीर सिंह के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद और सांत्वना दी. इस दौरान धन सिंह रावत ने दलबीर के परिजनों का आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ खड़ी है.

पत्रकारों से बातचीत में धन सिंह रावत ने कहा कि दलबीर के परिजनों के साथ उनकी संवेदना है. दिल्ली दंगों के दौरान मारे गए लोगों के प्रति भी उनकी संवेदना है. सरकार दलबीर के परिजनों के साथ खड़ी है. उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता होगी तो हर संभव मदद की जाएगी.

दलबीर के परिजनों से मिले धन सिंह रावत

ये भी पढ़ें:स्वामी शिवानंद ने देवभूमि को बताया असुरों की भूमि, कहा- प्रकृति से हो रही छेड़छाड़, दूंगा बलिदान

बता दें कि दिलबर सिंह नेगी का क्षत-विक्षत शव 26 फरवरी को दिल्ली के ब्रह्मपुरी में बरामद हुआ था. दलबीर इलाके की एक मिठाई की दुकान पर काम करता था. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नेगी की हत्या के आरोप में शाहनवाज को गिरफ्तार किया है और अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है.

Last Updated : Mar 15, 2020, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details