श्रीनगर:कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने आज रविवार को श्रीनगर के डांग सिंदरी में 23 लाख की लागत से बनने वाले पार्क का शिलान्यास किया. उन्होंने बताया कि डांग क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि जहां पर डांग गांव का शुरुआती रास्ता है. वहां पर लोगों के द्वारा कूड़ा डाला जाता है और प्रदूषण भी फैलता है. इससे महामारी फैलने का भय रहता है.
धन सिंह रावत ने कहा कि लोगों की मांग पर ही 23 लाख की लागत से पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जिसका विधिवत शिलान्यास एवं भूमि पूजन भी कर दिया है. यहां पर जिम की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे सुबह शाम घूमने वाले लोग उसका लाभ ले सकें. उन्होंने कहा कि श्रीनगर क्षेत्र में लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं. वह स्वयं ही अपने कब्जों को हटा दें नहीं तो शासन-प्रशासन अवैध कब्जे हटाने का काम करेगा.