पौड़ीःकैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने पित्रसैंण न्याय पंचायत में भीड़ा हस्यूड़ी पंपिंग पेयजल योजना का भूमि पूजन किया. इस पेयजल योजना का निर्माण करीब 12 करोड़ 96 लाख की लागत से किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इस योजना से पित्रसैंण न्यायपंचायत के तहत आने वाले 28 गांव लाभान्वित होंगे.
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि काफी समय से क्षेत्र के लोग इस योजना की मांग कर रहे थे. लोगों की मांग और उनकी जरूरत के अनुसार ही भीड़ा हस्यूड़ी पंपिंग पेयजल योजना का भूमि पूजन किया गया है. जल्द ही क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ भी मिलने लगेगा. जिससे क्षेत्रवासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी. इस दौरान ग्रामीणों ने भीड़ा हस्यूड़ी पंपिंग पेयजल योजना का भूमि पूजन करने पर उनका आभार जताया.
उन्नयन योजना के तहत 150 युवाओं किया जाएगा चयनःमुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना (Udyman Khiladi Upgradation Scheme) अगर रंग लाई तो आने वाले दिनों में पौड़ी जिले के 150 युवाओं का चयन उदीयमान खिलाड़ियों के रूप में किया जाएगा. जिसे लेकर डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने रेखीय विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने ने बताया गया कि योजना के तहत जिले में 150 बालक व बालिकाओं का चयन बैटरी टेस्ट एवं शारीरिक दक्षता के आधार पर किया जाएगा.