श्रीनगरः कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Cabinet Minister Dr.Dhan Singh Rawat) ने विकासखंड थलीसैंण के राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव में 4G इंटरनेट कनेक्टिविटी (Government Degree College Majra Mahadev 4G internet connectivity) का शुभारंभ किया. साथ ही उन्होंने मजरा महादेव खेल मैदान का भी शिलान्यास किया.
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने थलीसैंण के राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव में 4जी कनेक्टिविटी का शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य सरकार लगातार छात्र हितों में बेहतर कार्य कर रही है. प्रदेश के सभी महाविद्यालयों को 4जी इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है. जिससे छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से पठन-पाठन करने में सहलूयित मिलेगी. साथ ही छात्र इंटरनेट के माध्यम से देश-विदेशों की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे.
ये भी पढ़ेंःडिजिटल इंडिया योजना के तहत चीन और नेपाल बॉर्डर के 35 गांव होंगे डिजिटल
स्पोर्ट्स में मुहैया कराई जा रही सुविधाएंःमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को खेल से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. खेल प्रेमियों के लिए जगह-जगह स्टेडियम बनाए जा रहे हैं. जिससे युवाओं का खेलों के प्रति लगाव बढ़ सके और प्रैक्टिस करने की सुविधा मिल सके. ऐसे में स्पोर्ट्स के क्षेत्र में खिलाड़ी अपना हुनर दिखा सकेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभागियों को हर तरह की सुविधा मुहैया करा रही है.
ये भी पढ़ेंः4G हाईस्पीड इंटरनेट सेवा से जुड़ा पिथौरागढ़ महाविद्यालय, MLA चंद्रा पंत ने किया उद्घाटन
बहेड़ी में बांटे घस्यारी किटःवहीं, उन्होंने बहेड़ी में मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना (mukhyamantri ghasyari kalyan yojana) के तहत महिलाओं को घस्यारी किट भी वितरित किए. उन्होंने कहा कि महिलाओं को राज्य सरकार हर तरह की योजनाओं से लाभांवित कर रही है, जिससे वो भी स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकें. उन्होंने जनता से सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा. साथ ही कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination) करवाने की अपील भी की है.