उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री धन सिंह ने किया गांवों का दौरा, बांटे सैनिटाइजर और मास्क

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पैठाणी, चाकीसैंण, तिरपालीसैंण, थलीसैंण, उफरैखाल, बूंगीधार समेत एक दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों का भ्रमण किया.

srinagar news
धन सिंह रावत

By

Published : Apr 26, 2020, 9:07 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 11:54 AM IST

श्रीनगरः उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के दूरस्थ गांवों का दौरा किया. उन्होंने मजदूरों को खाद्य सामग्री वितरित की. सैनिटाइजर और मास्क भी बांटे.

जानकारी देते उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत.

डॉ. धन सिंह रावत ने पैठाणी, चाकीसैंण, तिरपालीसैंण, थलीसैंण, उफरैखाल, बूंगीधार समेत एक दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पैठाणी, चाकीसैंण, थलीसैण और उफरैखाल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में मौजूद दवाइयों और जरूरी उपकरणों के बारे में अस्पताल प्रशासन से जानकारी ली.

ये भी पढ़ेंःकमलेश भट्ट के भाई ने जताया ईटीवी भारत का आभार, कहा- केंद्र से देर से आया फैसला पर दुरुस्त भी ली.

मंत्री रावत ने कहा कि उन्होंने गरीब और मजदूरों को खाद्य सामग्री वितरित की है. हमारी कोशिश है कि वो लॉकडाउन के बीच भूखे ना रहें. लॉकडाउन को देखते हुए खाद्य विभाग को तत्काल ग्रामीणों को खाद्य सामग्री वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details