श्रीनगर:स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Health Minister Dr. Dhan Singh Rawat) मंत्री पद मिलने के बाद पहली बार अपनी विधानसभा सीट श्रीनगर पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी का स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता देश सेवा के लिए सबसे आगे रहता है. अब पार्टी का प्रथम कार्य जनता की सेवा है.
स्थापना दिवस मनाने के बाद डॉ. धन सिंह रावत श्रीनगर में हो रहे विकास कार्यों को देखने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्य समय पर किए जाने के लिए निर्देशित किया. इसके साथ ही धन सिंह रावत ने सभी विभागों से जुड़े अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में मंत्री ने मोल्खाखाल-टीला सड़क उखड़ने को लेकर अपनी नाराजगी जताई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच किए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.