उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी तो थानेदार होंगे जिम्मेदार, देहरादून में कार पूलिंग बढ़ाने पर जोर - पर्यटन सीजन के मद्देनजर पुलिस महकमे की बैठक

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा समेत पर्यटन सीजन शुरू होने जा रहा है. लिहाजा, पुलिस महकमा यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जुट गया है. इसके तहत ऋषिकेश और मसूरी में ट्रैफिक इंस्पेक्टर की अलग से तैनाती की जाएगी. साथ ही ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए देहरादून में कार पूलिंग पर जोर दिया जाएगा.

DGP Ashok Kumar meeting
डीजीपी अशोक कुमार बैठक

By

Published : Apr 12, 2022, 7:22 PM IST

देहरादून/श्रीनगरःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. यात्रा को लेकर शासन से लेकर प्रशासन तक तैयारियां की जा रही हैं. पुलिस महकमा भी यात्रा सीजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने में जुटा है. इसी कड़ी में डीजीपी अशोक कुमार ने यातायात और कानून व्यवस्था के संबंध में देहरादून के सभी राजपत्रित अधिकारी, यातायात निरीक्षकों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

डीजीपी अशोक कुमार ने बैठक में देहरादून की यातायात व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को पीडब्ल्यूडी, एमडीडीए और नगर निगम के साथ समन्वय बनाकर ट्रैफिक व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश और मसूरी में ट्रैफिक इंस्पेक्टर की अलग से तैनाती की जाएगी. जिन क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था खराब होगी, इसकी जिम्मेदारी संबंधित थानों की रहेगी.

देहरादून में कार पूलिंग बढ़ाने पर जोर.

इसके अलावा डीजीपी अशोक कुमार ने दून वासियों से भी की सहयोग की अपील की है कि चार पहिया वाहनों का कम से कम इस्तेमाल करें. दफ्तर और स्कूली बच्चों को लाने और छोड़ने के लिए भी वाहन शेयरिंग करें. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सभी स्कूल प्रशासन से भी वार्ता की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा: पहली बार यात्रियों की होगी जियो टैगिंग, शंकराचार्य की समाधि होगी आकर्षण का केंद्र

ऋषिकेश और मसूरी में यातायात उप निरीक्षक होंगे तैनातः देहरादून जिले में यातायात के बढ़ते दबाव के चलते यातायात संचालन के लिए अतिरिक्त यातायात उप निरीक्षकों को नियुक्त किया जाएगा. जिसके लिए उन्हें यातायात संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं, आगामी पर्यटक सीजन और चारधाम यात्रा के मद्देनजर ऋषिकेश में 1 यातायात निरीक्षक व मसूरी में 1 यातायात उप निरीक्षक को नियुक्त किया जाएगा.

देहरादून जिले में यातायात को बाधित करने वाले 20 बाटल नेक चिह्नित किए गए हैं. एसपी ट्रैफिक इन स्थानों पर यातायात के संचालन के लिए नियमित ड्यूटियां नियुक्त करेंगे. बड़े बाटल नेक प्वाइंट पर उप निरीक्षक और छोटे बाटल नेक प्वाइंट पर मुख्य आरक्षियों को प्रभारी नियुक्त किया जाएगा. उनकी सहायता और यातायात संचालन के लिए समुचित संख्या में पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया जाएगा.

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ होगी पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाईःदेहरादून के नगर क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों की ओर से अवैध रूप से फुटपाथों व मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण किया गया है. जिससे अक्सर यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है. संबंधित क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

देहरादून नगर क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग के लिए 16 नए पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं. एसपी ट्रैफिक संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए स्थानों पर वाहनों की पार्किंग के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूरा करेंगे. जिससे स्थानों को वाहनों की पार्किंग के रूप में उपयोग में लाते हुए मार्गों से यातायात के दबाव को कम किया जा सके.

ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा में चार चांद लगाएगा 'कैरावैन', जानिए क्या है मोटर होम की खासियत

पर्यटक स्थलों पर डायरेक्शन साइन बोर्ड लगाने के निर्देशःमसूरी और ऋषिकेश आदि पर्यटक स्थलों को जाने वाले मार्गाें पर पर्यटकों की सुविधा के लिए अधिक से अधिक संख्या में डायरेक्शन साइन बोर्डों को लगाया जाएगा. जिससे पर्यटकों को स्थानों के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त हो सके.

सुभाष रोड, राजपुर रोड और ईसी रोड पर नो पार्किंग जोन में खड़े सभी वाहनों पर अनिवार्य रूप से क्लैंप लगाने और टोइंग की कार्रवाई की जाए. चाहे वाहन किसी भी सरकारी विभाग से संबंधित क्यों न हो, कार्रवाई से पहले एसपी ट्रैफिक लाउड हेलरों के माध्यम से आम जनमानस को सूचित करेंगे. इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून में कार पूलिंग को बढ़ावा देने पर जोरःदेहरादून की सभी जनता से कार पूलिंग प्रवृत्ति को बढ़ावा देने की अपील की है. डीआईजी और एसएसपी देहरादून सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे. जिससे सड़कों से यातायात के बढ़ते दबाव और प्रदूषण को कम किया जा सके.

सड़कों पर जाम लगा तो थाना प्रभारी होंगे जिम्मेदारःडीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि देहरादून में एक महीने तक सभी थाना प्रभारी अभियान चलाएंगे. अभियान के तहत सड़कों पर खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाएंगे.

अगर गाड़ियों के कारण जाम की स्थिति बनती है तो थाना प्रभारी जिम्मेदार होगा. साथ ही बताया कि अगर सचिवालय और पुलिस मुख्यालय की गाड़ियां सड़कों पर खड़ी हैं और इन गाड़ियों से जाम की स्थिति बन रही है तो इन गाड़ियों को भी 'टो' किया जाएगा.

चारधाम यात्रा रूट पर मृदुभाषी बन तैनात रहेगी पुलिस.

चारधाम यात्रा रूट पर मृदुभाषी बन तैनात रहेगी पुलिस:श्रीनगर में पुलिस ने यात्रा रूट पर व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के लिए कमर कस ली है. मित्र पुलिस अब यात्रा रूट पर पर्यटकों के साथ मृदुभाषी व्यवहार करती नजर आएगी. पुलिस के जवानों को इसके लिए सॉफ्ट स्किल का प्रशिक्षण दिए जाने की भी तैयारी है.

एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि श्रीनगर क्षेत्र से होकर गुजरने वाली चारधाम यात्रा में पर्यटकों के साथ पुलिस बेहतर तरीके से बर्ताव करेगी. पर्यटकों की हर संभव मदद करेगी. इसके लिए सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षित पुलिस जवानों को चारधाम यात्रा के दौरान तैनात किया जाएगा. साथ ही यात्रियों की हर संभव सहायता के लिए भी ऐसे ही जवानों को जगह-जगह तैनात किया जाएगा.

क्या है कार पूलिंग? कार पूलिंग एक ऐसी व्‍यवस्‍था है, जिसके माध्‍यम से लोग अपनी यात्रा के रास्ते में कुछ और लोगों को भी शामिल कर सकते हैं. यात्रा के दौरान पेट्रोल आदि पर आने वाले खर्च को आपस में शेयर करके अपनी यात्रा को बेहतर और किफायती बना सकते हैं. इसका लाभ यह है कि कार पूलिंग करने से लोगों की जेब पर पड़ने वाली पेट्रोल की मार थोड़ी हल्की हो जाती है. साथ ही सड़क पर वाहनों का दबाव भी कम होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details