पौड़ी:जनपद पौड़ी में पिछले साल के मुकाबले इस साल गुलदार के हमले की घटनाओं में कमी देखने को मिली है, लेकिन हर साल हो रहे गुलदार के आक्रमण से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग काफी परेशान रहते हैं. वहीं इस विषय पर डीएफओ पौड़ी आकाश वर्मा की ओर से जानकारी दी गई है कि ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले लोग बेफिक्र होकर जंगल की ओर रुख करते हैं, जिससे अक्सर जंगली जानवरों के आक्रमण होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
बहुत कम मामले ऐसे होते हैं जब गुलदार घर के पास आकर किसी व्यक्ति पर आक्रमण करता है. इसका मुख्य कारण है कि हम लोग सावधानियों का ध्यान नहीं रखते हैं और बेफिक्र होकर घने जंगलों की ओर चलने लगते हैं, जिससे अक्सर जंगली जानवरों के हमले की घटना घटित हो जाती है. यदि हम कुछ सावधानियां बरतें तो हर साल आक्रमण की घटनाओं में कमी जरूर देखने को मिलेगी. उन्होंने लोगों से गुजारिश की कि घने जंगलों की तरफ कम से कम आवाजाही करें, जब कभी अति आवश्यक हो तो झुंड में जंगलों की तरफ जाएं और दोपहर के समय ही जंगलों की तरफ आवाजाही करें.