श्रीनगरःउत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड (Uttarakhand Chardham Devasthanam Board) के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों का विरोध प्रदर्शन जारी हैं. इसी कड़ी में देवस्थानम बोर्ड को भंग नहीं किए जाने से आक्रोशित तीर्थ पुरोहितों ने देवप्रयाग में सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही नारेबाजी करते हुए संगम पर राज्य सरकार का पुतला भी फूंका. इस मौके पर तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि जब तक सरकार देवस्थानम बोर्ड को भंग नहीं करती उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
साथ ही तीर्थ पुरोहितों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सरकार देवस्थानम बोर्ड को भंग नहीं करती तो उनके द्वारा 17 सितंबर को चारधाम हकहकूधारी महापंचायत की अगुवाई में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा.
देवप्रयाग में चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल व बदरीश पंडा पंचायत कोषाध्यक्ष अशोक टोडरिया की अगुवाई में युवा व बुजुर्ग तीर्थ पुरोहितों ने संगम स्थल पर इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया व सरकार का पुतला फूंका.