देवप्रयाग: पुलिस ने तीन ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कारनामे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. ये लोग चोरी करने के लिए कोटद्वार से ब्रेजा कार से देवप्रयाग पहुंचे थे. जबकि, उनका एक साथी चोरी करने के लिए अपने साथ एक क्रेन लेकर आया था, जिसकी मदद से ये लोग सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइट चोरी करते थे. साथ ही कारों में लगी बैटरियों पर हाथ साफ करते थे. पुलिस को आरोपियों के पास से एक क्रेन, दो कार बैटरी और दो स्ट्रीट लाइट बरामद हुई है.
बता दें कि देवप्रयाग में भागीरथी पुल के पास नगर पालिका के खड़े वाहनों से बैटरी चुराते हुए स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ा. जबकि, दो आरोपी मौके से फरार हो गए. आरोप है कि 5 आरोपी चोरी करने के लिए अपने साथ क्रेन लेकर आए थे.