उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नकली नोटों के साथ दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल चढ़ा हत्थे, तीन अन्य आरोपी भी गिरफ्तार - devprayag police arrested 4 youth

देवप्रयाग पुलिस ने नकली नोटों के गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल है. चारों युवक रुद्रप्रयाग और श्रीनगर में 19,200 रुपए के नकली नोट खपाने में कामयाब रहे.

Fake note gang arrested
नकली नोट गिरोह गिरफ्तार

By

Published : May 5, 2022, 5:48 PM IST

श्रीनगर/देवप्रयागःचारधाम यात्रा शुरू होते ही प्रदेश में नकली नोटों को खपाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. ऐसे ही एक गिरोह को देवप्रयाग पुलिस (Devprayag Police) ने दबोचा है. पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात ये है कि गिरोह में दिल्ली पुलिस का भी एक जवान भी शामिल है. गिरोह रुद्रप्रयाग और श्रीनगर में अभी तक 19,200 रुपये के नकली नोट खपा चुका है. पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

देवप्रयाग पुलिस ने गुरुवार को सूचना मिली कि यात्रा रूट पर कुछ युवक नकली नोटों से सामान लेकर रफूचक्कर हो रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दिया. इस दौरान हरियाणा नंबर की कार पुलिस को देखकर वापस लौटने लगी तो पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोक दिया. पुलिस ने कार के साथ उसमें सवार चारों लोगों की तलाशी की. तलाशी में उनके पास से 200 रुपए के चार नकली नोट बरामद हुए.
ये भी पढ़ेंः टोल प्लाजा मैनेजर से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे कलर प्रिंटर पर दो कागजों में नोट को प्रिंट कर नकली नोट बनाते हैं और फिर उन्हें चिपकाकर बाजार में चलाया करते हैं. पूछताछ में बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान वे एक बार फिर आकर नोटों की बड़ी खेप के साथ बाजार में इन नोटों को चलाने की फिराक में थे. पुलिस के मुताबिक, चारों 200 रुपये के 100 नकली नोट यानी 20 हजार के नकली नोट लेकर आए थे, जिसमें से उन्होंने 19,800 रुपए बाजार में खपा दिए हैं.

पकड़े गए चार युवकों में सूरज दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत है, जिसकी पोस्टिंग इन दिनों उत्तम नगर थाना दिल्ली में है. इन दिनों सूरज मेडिकल लीव पर है. पकड़े गए आरोपियों में हितेश (22 साल)निवासी रेवाड़ी, दीपक कुमार (35 साल) निवासी सोनीपत, मोहित (29 साल) निवासी रेवाड़ी का निवासी है. देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details