श्रीनगर: करे कोई, भरे कोई कुछ ऐसा ही मामला देवप्रयाग नगरपालिका और शिकायतकर्त्ता के बीच देखने को मिला है. एक युवक ने 19 जून को मुख्यमंत्री पोर्टल पर एनएच 58 विजयलक्ष्मी होटल के पास अतिक्रमण को लेकर शिकायत की. जिस पर नगरपालिका देवप्रयाग ने युवक के पिता का ठेकेदारी लाइसेंस और टेंडर ही निरस्त कर दिया. नगरपालिका की इस प्रकार की कार्रवाई पर युवक ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को ज्ञापन भी भेजा है.
गौरतलब है कि 19 जून को देवप्रयाग निवासी अंकित ध्यानी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर देवप्रयाग के पास विजयलक्ष्मी होटल के सामने कुछ लोगों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ठेली लगाने को लेकर शिकायत की. उनका कहना था कि अभी तक इस स्थान पर तीन बार वाहनों की टक्कर हो चुकी है. ऐसे में इस मोड़ पर अतिक्रमण को हटाया जाये. जिस पर मुख्यमंत्री पोर्टल से शिकायतकर्ता को नगरपालिका में शिकायत दर्ज करने को कहा गया.