उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवप्रयाग में विधायक विनोद कंडारी के परिजनों पर हमला, तीन घायल, तीन गिरफ्तार - srinagar latest news

बीती देर रात देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के परिजनों पर जानलेवा हमला हुआ है. विधायक विनोद कंडारी के भतीजे आयुष ने दिवाकर भट्ट समर्थित लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है.

srinagar latest news
देवप्रयाग में विधायक विनोद कंडारी के परिजनों पर हमला.

By

Published : Feb 14, 2022, 9:16 AM IST

Updated : Feb 14, 2022, 9:34 AM IST

श्रीनगर: बीती देर रात देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के परिजनों पर जानलेवा हमला हुआ है. जिसमें विधायक के भाई और दो भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल अवस्था मे उन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

मामले में विधायक विनोद कंडारी द्वारा कोतवाली कीर्तिनगर में हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी गयी है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. विधायक विनोद कंडारी के भतीजे आयुष कंडारी ने बताया कि वे 11 बजे रात अपने मलेथा स्थित आवास से श्रीनगर जा रहे थे. तभी उन्हें 7 से 10 लोगों द्वारा चेकिंग के नाम पर रोका गया.

विनोद कंडारी के परिजनों पर हमला.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग: निर्दलीय प्रत्याशी मातबर सिंह कंडारी पर हमला, शराब के नशे में की मारपीट

विरोध करने पर सभी ने उन्हें लाठी डंडों से पीटा. आयुष ने दिवाकर भट्ट समर्थित लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. कीर्तिनगर कोतवाल भान चंद सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए अमरीश भट्ट, सतेंद्र भट्ट, कांति सिंह को गिरफ्तार किया गया है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. बाकी आरोपियों की भी इस मामले में गिरफ्तारी की जाएगी.

Last Updated : Feb 14, 2022, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details