श्रीनगर: बीती देर रात देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के परिजनों पर जानलेवा हमला हुआ है. जिसमें विधायक के भाई और दो भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल अवस्था मे उन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
मामले में विधायक विनोद कंडारी द्वारा कोतवाली कीर्तिनगर में हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी गयी है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. विधायक विनोद कंडारी के भतीजे आयुष कंडारी ने बताया कि वे 11 बजे रात अपने मलेथा स्थित आवास से श्रीनगर जा रहे थे. तभी उन्हें 7 से 10 लोगों द्वारा चेकिंग के नाम पर रोका गया.