श्रीनगर: केदारनाथ दर्शन कर देवप्रयाग संगम में स्नान कर रहा तीर्थ यात्री नदी के तेज बहाव में बह गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन, वो बह रहे युवक को बचाने में असफल रहे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को तलाशने में जुट गई है. युवक का नाम विजय कुमार निवासी बाबू सिंह कॉलोनी सिद्धू वाला पटियाला बताया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक विजय निवासी पटियाला से केदारनाथ दर्शन करने आया था. दर्शन के बाद वो अपने दोस्तों के साथ देवप्रयाग में स्नान कर रहा था. इसी दौरान नहाते वक्त वो पानी के तेज बहाव में बह गया.