कोटद्वार: उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से राज्य में नदी और नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद लोग नदी-नालों किनारे जाने से परहेज नहीं कर रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर पौड़ी जिले के कोटद्वार तहसील में देखने को मिली. जहां स्थानीय युवक और सिद्धबली मंदिर आने वाले श्रद्धालु खोह नदी में गोता लगा रहे हैं. जबकि जिला प्रशासन का सख्त निर्देश है कि बरसात के समय नदी-नालों से दूर रहें.
मौसम विभाग की रेड अलर्ट के बावजूद भी कोटद्वार सिद्धबली मंदिर के पास खोह नदी में श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर कर भारी बरसात के बीच नदी में गोता लगा रहे हैं. कोटद्वार थाना पुलिस ने लोगों के नदी में जाने पर रोक लगाई है. उसके बावजूद भी यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है. कोटद्वार दुगड्डा के मध्य दुर्गा देवी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले पर्यटक/श्रद्धालु भी खोह नदी में उतर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:चमोली: बिरही-निजमुला मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत