श्रीनगर: पौड़ी जिले के सतपुली विकासखंड कल्जीखल के अंतर्गत सांगुड़ा बिलखेत से मां भुवनेश्वरी की देव डोली हरिद्वार गंगा स्नान के लिये निकल चुकी है. यह डोली मां भुवनेश्वरी मंदिर पूजा सेवा समिति के तत्वाधान में निकल रही है. देव डोली के सतपुली पहुंचने पर स्थानीय व्यापारियों व नगर वासियों ने देव डोली का भव्य स्वागत किया. सभी श्रद्धालु देव डोली के साथ नगर भ्रमण के लिए निकले. इस दौरान भक्तों ने मां भुवनेश्वरी के नारों से नगर को गुंजायमान कर दिया. श्रद्धालु उत्तराखंडी पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल, दमाऊ, मसकबीन की थाप पर खूब झूमे.
मां भुवनेश्वरी की डोली का सतपुली में भक्तों ने किया भव्य स्वागत, हरिद्वार में होगा गंगा स्न्नान
पौड़ी के सांगुड़ा बिलखेत से भुवनेश्वरी मंदिर पूजा समिति के तत्वाधान में मां भुवनेश्वरी की देव डोली गंगा स्नान के लिये निकल रही है. डोली अभी सतपुली पहुंची है और भक्तों द्वारा इसका भव्य स्वागत किया गया है. इससे पूर्व इस डोली को कुंभ में स्नान करवाया गया था. जिसके बाद यह डोली अब पहली बार हरिद्वार गंगा स्नान के लिये निकल रही है.
पहली बार गंगा स्नान के लिये निकली डोली: मंदिर के पुजारी आचार्य नागेंद्र मोहन सेलवाल ने बताया कि मां भुवनेश्वरी की देव डोली पहली बार गंगा स्नान के लिए विभिन्न बाजारों सतपुली, गुमखाल, दुगड्डा, कोटद्वार से होकर हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रही है. स्नान के बाद सोमवार देर सायं डोली मंदिर में पहुंचेगी. उन्होंने कहा अब देव डोली को प्रतिवर्ष गंगा स्नान के लिए ले जाया जाएगा. इससे पूर्व डोली को कुंभ में स्नान करवाया गया था. तब से डोली कभी भी बाहर नहीं ले जाई गई थी.
यह भी पढ़ें:केदारनाथ में श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद में जुटे हैं NDRF के जवान, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
कहां स्थित है भुवनेश्वरी सिद्धपीठ:कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति भुवनेश्वरी सिद्धपीठ के दर्शन करता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है. भुवनेश्वरी सिद्धपीठ पौड़ी गढ़वाल के बिलखेत, सांगुड़ा में स्थित है. जिसके लिये राष्ट्रीय राजमार्ग 119 पर कोटद्वार-पौड़ी के मध्य कोटद्वार से लगभग 48 किमी तथा पौड़ी से 42 किमी की दूरी पर स्थित एक छोटे से कस्बे सतपुली तक पहुंचना पड़ता है. सतपुली से बांघाट, ब्यासचट्टी, देवप्रयाग मार्ग पर लगभग 8 किमी की दूरी पर प्राकृतिक सुन्दरता तथा भव्यता से परिपूर्ण सांगुड़ा नामक स्थान पर यह मां भुवनेश्वरी सिद्धपीठ स्थित है.