वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का भव्य स्वागत श्रीनगर: शहर के 18 वर्षीय देवांश नौटियाल ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित पावर लिफ्टिंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल हासिल कर शहर का ही नहीं बल्कि में प्रदेश का मान भी बढ़ाया है. देवांश ने आर्म लिफ्टिंग, रोलिंग थंडर और डेड लिफ्ट में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किये. देवांश की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है. लोगों ने श्रीनगर पहुचने पर देवांश का भव्य स्वागत किया.
वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में देवांश ने जीते 3 गोल्ड मेडल: शहर के व्यवसायी दीपक नौटियाल के पुत्र देवांश नौटियाल विदेशों में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में कई गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं. रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में अंतरराष्ट्रीय रोलिंग थंडर खेलने वाले वह इंडिया के पहले एथलीट बने हैं. उन्होंने बताया कि डब्लूआरपीएफ द्वारा आयोजित इस विश्व चैंपियनशिप में 32 देशों के 1300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था.
ओलंपिक की तैयारी में जुटे देवांश: देवांश नौटियाल को इन प्रतियोगिताओं में तीन गोल्ड मेडल हासिल करने में सफलता मिली है. देवांश ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य ओलंपिक में जाकर बेहतर प्रदर्शन का रहेगा. इसके लिए वह अभी से पूरी तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भी इस खेल के एथलीट के लिए आने जाने के खर्चे सहित वहां रहने की व्यवस्था की जानी चाहिए. ताकि प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ा रहे.
ये भी पढ़ें:एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट देवांश पहुंचे श्रीनगर, हुआ भव्य स्वागत
देवांश की तिहरी सफलता से माता पिता और कोच खुश: देवांश नौटियाल के पिता दीपक नौटियाल और माता शैला नौटियाल ने बेटे की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बहुत मेहनत के बाद उनके बेटे ने यह सफलता हासिल की है. देवांश की इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों के साथ ही कोच दिनकर पांडे ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि देवांश एक होनहार खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के बल ये मुकाम हासिल किया है. तीन गोल्ड मेडल एक साथ जीतना, एक बड़ी उपलब्धि है. दिनकर पांडे ने कहा देवांश अब ओलंपिक की तैयारी करेंगे.