कोटद्वार: उत्तराखंड में लॉकडाउन के बाद गैर आवश्यक व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. इसमें सिर्फ मेडिकल, परचून की दुकानें, बैंक, एटीएम जैसी जरूरी सेवाओं को ही खुलने की अनुमति दी गई है. लेकिन कोटद्वार में इसका पालन होता नजर नहीं आ रहा है. गैर आवश्यक व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने के कारण आम लोग अपने निजी वाहनों को लेकर सड़कों पर घूमते नजर आए.
बता दें कि, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी 13 जिलों में लॉकडाउन किया गया है, लेकिन पौड़ी जिले के कोटद्वार में इसका खास असर देखने को नहीं मिला, जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन लॉकडाउन में कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में गैर आवश्यक सेवाओं के बंद होने के आदेश के बाद भी बाजार खुले नजर आएं. जिस कारण लोग अपने निजी वाहनों को लेकर सड़कों पर बेफिक्र घूमते दिखे.