उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वारः पानी की किल्लत से निपटने जल संस्थान ने कसी कमर, नलकूपों पर लगाए जा रहे जनरेटर - कोटद्वार हिंदी समाचार

कोटद्वार और आस-पास के क्षेत्रों में गर्मियां शुरू होते ही पेयजल की समस्या शुरू हो जाती है, जिससे निपटने के लिए इस बार जल निगम के अधिकारियों ने पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली हैं.

kotdwar
जल संस्थान ने पूरी की तैयारियां

By

Published : Feb 24, 2020, 8:12 AM IST

कोटद्वार: गर्मियां शुरू होने से पहले पेयजल की समस्या से निपटने के लिए जल संस्थान ने अभी से ही कमर कस ली है. शहरवासियों को पानी की समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए जल निगम ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं. जल संस्थान द्वारा सभी नलकूपों में जनरेटर व ऑटो कट सिस्टम लगा दिया गया है, जिससे गर्मियों में पेयजल की किल्लत से निपटा जा सके.

पानी की किल्लत से निपटने विभाग तैयार.
कोटद्वार और आस-पास के क्षेत्रों में गर्मियां शुरू होते ही पेयजल की समस्या शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार जल संस्थान के अधिकारियों ने गर्मियां शुरू होने से पहले ही पेयजल की किल्लत से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. जल संस्थान ने क्षेत्र के सभी नलकूपों में ऑटो कट सिस्टम लगवा दिया गया है. उधर जिन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति अधिकतर बाधित रहती है, उन क्षेत्रों के नलकूपों में जनरेटर लगवा दिया गया है, जिससे पानी की समस्या से स्थानीयवासियों को दो-चार न होना पड़े. बताया जा रहा है कि जो नलकूप अभी अंडर कंस्ट्रक्शन हैं, उनको अप्रैल के महीने तक शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: 30 सरकारी स्कूलों में शुरू होगा ’रीड टू किड्स’

वहीं, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला का कहना है कि हमारे क्षेत्र के जो भी पंपिंग सेट हैं, उन सब को अपडेट कर दिया गया है. कुछ जगहों पर अलग से मोटर खरीदकर रख दी गई है. उन्होंने बताया कि अधिकांश मोटर पंपों को जनरेटर से जोड़ दिया गया है, तो कुछ पंपों पर ऑटो कट सिस्टम लगवा दिया गया है. रमोला ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कुछ जनरेटर सिस्टम को गर्मियों में हायर किया जाएगा, जिससे कि पेयजल की व्यवस्था लगातार बहाल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details