कोटद्वार: गर्मियां शुरू होने से पहले पेयजल की समस्या से निपटने के लिए जल संस्थान ने अभी से ही कमर कस ली है. शहरवासियों को पानी की समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए जल निगम ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं. जल संस्थान द्वारा सभी नलकूपों में जनरेटर व ऑटो कट सिस्टम लगा दिया गया है, जिससे गर्मियों में पेयजल की किल्लत से निपटा जा सके.
कोटद्वारः पानी की किल्लत से निपटने जल संस्थान ने कसी कमर, नलकूपों पर लगाए जा रहे जनरेटर - कोटद्वार हिंदी समाचार
कोटद्वार और आस-पास के क्षेत्रों में गर्मियां शुरू होते ही पेयजल की समस्या शुरू हो जाती है, जिससे निपटने के लिए इस बार जल निगम के अधिकारियों ने पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली हैं.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: 30 सरकारी स्कूलों में शुरू होगा ’रीड टू किड्स’
वहीं, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला का कहना है कि हमारे क्षेत्र के जो भी पंपिंग सेट हैं, उन सब को अपडेट कर दिया गया है. कुछ जगहों पर अलग से मोटर खरीदकर रख दी गई है. उन्होंने बताया कि अधिकांश मोटर पंपों को जनरेटर से जोड़ दिया गया है, तो कुछ पंपों पर ऑटो कट सिस्टम लगवा दिया गया है. रमोला ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कुछ जनरेटर सिस्टम को गर्मियों में हायर किया जाएगा, जिससे कि पेयजल की व्यवस्था लगातार बहाल रहे.