श्रीनगर:नए साल के शुरूआत के साथ ही कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. ठंड और कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. आसपास के क्षेत्र में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, सुबह और शाम कोहरा छाने से ठंड में इजाफा हो गया है. जिसके चलते सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. वहीं बीते दिन श्रीनगर में आसमान पर बादल दिनभर डेरा डाले रहे. शाम को पूरे क्षेत्र को घने कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया.
बता दें कि, पिछले दो दिनों से श्रीनगर में आसमान में बादल छाए हुए हैं. वहीं, ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं. ठंड का असर अब लोगों के व्यवसाय पर भी पड़ने लगा है. लोग सांझ होते ही अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर दे रहे हैं.