उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त, कोहरा बढ़ा रहा लोगों की टेंशन

श्रीनगर में आसमान पर बादल दिनभर डेरा डाले रहे. शाम को पूरे क्षेत्र को घने कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया.

srinagar
श्रीनगर

By

Published : Jan 4, 2021, 10:04 AM IST

श्रीनगर:नए साल के शुरूआत के साथ ही कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. ठंड और कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. आसपास के क्षेत्र में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, सुबह और शाम कोहरा छाने से ठंड में इजाफा हो गया है. जिसके चलते सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. वहीं बीते दिन श्रीनगर में आसमान पर बादल दिनभर डेरा डाले रहे. शाम को पूरे क्षेत्र को घने कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया.

बता दें कि, पिछले दो दिनों से श्रीनगर में आसमान में बादल छाए हुए हैं. वहीं, ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं. ठंड का असर अब लोगों के व्यवसाय पर भी पड़ने लगा है. लोग सांझ होते ही अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर दे रहे हैं.

पढ़ें-देहरादून: पुलिस ने लापता बच्ची को 10 घंटे के अंदर खोजा, परिजनों को किया सुपुर्द

श्रीनगर में पिछले दो दिनों से अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं तापमान में गिरावट आने से ठंड में इजाफा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details