श्रीनगरः कोरोना काल में अब चीजें धीरे-धीरे खुलने लगी हैं. फैक्ट्रियों से लेकर अस्पताल, सरकारी दफ्तर, स्कूल पूरी तरह से खुल गए हैं. लेकिन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय अभी भी शिक्षण कार्य के लिए नहीं खुला है. इसको लेकर छात्रों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं, आज एसएफआई ने विश्वविद्यालय के न खुलने पर कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय का पुतला फूंका.
बता दें कि लंबे समय से गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र और विभिन्न छात्र संगठन विश्वविद्यालय को पूरी तरह से खोलने की मांग कर रहे हैं. वहीं, छात्रों का कहना है कि कोरोना काल में अब हालात काबू में हैं. अब स्थितियां ऐसी हैं कि छात्र विश्वविद्यालय के परिसर में पढ़ाई कर सकते हैं. साथ ही विवि में शैक्षणिक गतिविधियां बंद होने के कारण उनका नुकसान हो रहा है और छात्र लगातार पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं.