उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि खोलने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, कुलपति का फूंका पुतला

श्रीनगर में गढ़वाल विश्वविद्यालय को खोलने को लेकर एसएफआई ने प्रदर्शन करते हुए कुलपति का पुतला फूंका.

Garhwal University
srinagar news

By

Published : Mar 1, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 7:34 PM IST

श्रीनगरः कोरोना काल में अब चीजें धीरे-धीरे खुलने लगी हैं. फैक्ट्रियों से लेकर अस्पताल, सरकारी दफ्तर, स्कूल पूरी तरह से खुल गए हैं. लेकिन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय अभी भी शिक्षण कार्य के लिए नहीं खुला है. इसको लेकर छात्रों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं, आज एसएफआई ने विश्वविद्यालय के न खुलने पर कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय का पुतला फूंका.

गढ़वाल विवि खोलने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन.

बता दें कि लंबे समय से गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र और विभिन्न छात्र संगठन विश्वविद्यालय को पूरी तरह से खोलने की मांग कर रहे हैं. वहीं, छात्रों का कहना है कि कोरोना काल में अब हालात काबू में हैं. अब स्थितियां ऐसी हैं कि छात्र विश्वविद्यालय के परिसर में पढ़ाई कर सकते हैं. साथ ही विवि में शैक्षणिक गतिविधियां बंद होने के कारण उनका नुकसान हो रहा है और छात्र लगातार पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का होगा आगाज, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे शुभारंभ

छात्र संगठन एसएफआई ने आज अपना विरोध जताते हुए विवि की कुलपति का पुतला फूंका. वहीं, एसएफआई की नगर अध्यक्ष निवेदिता का कहना था कि श्रीनगर में गढ़वाल विवि नहीं खुल रहा है. बाकी सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थान खुल रहे हैं और बखूबी संचालित हो रहे हैं. वहीं, विवि के न खुलने से छात्रों का नुकसान हो रहा है.

वहीं, छात्र कमलेश नेगी ने कहा कि अगर जल्द विवि नहीं खुलता है तो सभी छात्र संगठन मिलकर विश्वविद्यालय में एक बड़ा आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Mar 1, 2021, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details