श्रीनगर:अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही श्रीनगर में पार्किंग की समस्या जल्द हल हो जाएगी, क्योंकि श्रीनगर मे उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) बसअड्डे की भूमि में मल्टी स्टोरी वाहन पार्किंग निर्माण के लिए पुराने भवनों का ध्वस्तीकरण कार्य शुरू हो गया है. ऐसे में भक्तियाना में रोडवेज की खाली भूमि पर डिपो में वैकल्पिक संचालन की व्यवस्था की जा रही है. जब तक मल्टी स्टोर बिल्डिंग का कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक भक्तियाना से ही डिपो का संचालन किया जाएगा. वहीं, रोडवेज भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को लेकर भी निगम ने जिला प्रशासन से पत्राचार किया है.
बता दें कि श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में स्थित रोडवेज डिपो की भूमि पर मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए शासन ने 4.67 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. इसके लिए डिपो के पुराने भवनों को तोड़ा जाना है. पार्किंग के भूतल में रोडवेज बस अड्डा और प्रथम तल में कार पार्किंग की योजना है. वहीं, डिपो के भवनों को तोड़े जाने की वजह से डिपो संचालन में दिक्कत आ रही थी. इसे देखते हुए बीती 29 दिसंबर को रोडवेज के डिवीजनल मैनेजर संजय गुप्ता ने प्रशासन और कार्यदायी संस्था आरडब्लूडी (ग्रामीण निर्माण विभाग) के इंजीनियरों के साथ डिपो और भक्तियाना में स्थित रोडवेज की भूमि का निरीक्षण किया था.