श्रीनगर: व्यापार सभा श्रीकोट के पदाधिकारियों ने बेस अस्पताल के समीप बैठने के लिए टिनशेड और प्याऊ लगाए जाने की मांग की है. जिसे लेकर व्यापारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही पदाधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष से जल्द श्रीकोट में एक और एटीएम खुलवाने की मांग की. जिससे लोगों को सुविधा मिल सके.
पढ़ें-बदरीनाथ धाम में भी लगे चीन के खिलाफ नारे, सड़क पर उतरे धर्माधिकारी
व्यापार सभा अध्यक्ष नरेश नौटियाल ने कहा कि श्रीकोट स्थित गैस गोदाम के सामने बने हाइवे पर नदी की ओर से काफी जगह खाली बची हुई है. उन्होंने कहा कि शेष भूमि पर बेंच और टिनशेड बनाकर सौन्दर्यीकरण किया जा सकता है, जिससे रहागीरों को बैठने की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि उक्त स्थान को व्यू प्वाइंट को भी विकसित करने की मांग की.
नरेश नौटियाल ने जल्द से बेस चिकित्सालय के सामने टीनशेड और प्याऊ लगाए जाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने श्रीकोट स्थित गैस गोदाम के समीप बची शेष भूमि के सौन्दर्यीकरण करने की मांग की है. वहीं, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एकमात्र एटीएम होने से मरीजों सहित स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए जल्द एक और एटीएम लगाया जाना चाहिए. जिससे लोगों को सुविधा मिल सके.