श्रीनगरःऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी के पास एक युवक सेल्फी लेते हुए गहरी खाई में गिर गया. युवक के गिरने की आवाज सुन उसके साथ आए युवकों ने घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने देवप्रयाग पुलिस को सूचना दी.
तोता घाटी के पास सेल्फी ले रहा दिल्ली का युवक खाई में गिरा, मौत - तोता घाटी पर सेल्फी
तोता घाटी पर सेल्फी लेते दिल्ली का युवक गहरी खाई में गिर गया. एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक का रेस्क्यू किया. लेकिन अस्पताल पहुंचाने के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.
![तोता घाटी के पास सेल्फी ले रहा दिल्ली का युवक खाई में गिरा, मौत death selfie](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15786424-thumbnail-3x2-fffnenew.jpg)
मौत की सेल्फी
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने युवक को खाई से निकाला. लेकिन अस्पताल ले जाते हुए युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की पहचान मिंटू पुत्र दिलीप मंडल (29 साल) निवासी दिल्ली के रूप में हुई है. पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लिया है. पुलिस मामले में अब आगे की कार्रवाई कर रही है.
तोता घाटी के पास सेल्फी ले रहा दिल्ली का युवक खाई में गिरा.
वहीं, कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर आमसौड़ के पास एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में दंपति समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वाहन कोटद्वार से ऐता गांव की ओर जा रहा था.
Last Updated : Jul 10, 2022, 3:01 PM IST