उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार के लिए कोटद्वार पहुंचे मनीष सिसोदिया, सिद्धबली बाबा के किए दर्शन - दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कोटद्वार पहुंचे हैं. मनीष सिसोदिया ने कोटद्वार से आप प्रत्याशी अरविंद वर्मा के लिए के जनता से समर्थन मांगा है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोटद्वार पहुंचने पर पहले सिद्धबली बाबा के दर्शन किए.

Manish Sisodia reached Kotdwar
कोटद्वार पहुंचे मनीष सिसोदिया

By

Published : Feb 11, 2022, 12:41 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 2:27 PM IST

कोटद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को प्रदेशभर में मतदान होना है. ऐसे में सभी प्रत्याशी और नेता चुनावी प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोटद्वार पहुंचे हैं.

मनीष सिसोदिया ने कोटद्वार से आप प्रत्याशी अरविंद वर्मा के लिए जनता से समर्थन मांगा है. साथ ही मनीष सिसोदिया ने कोटद्वार में रोड शो भी किया और पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि आप शिक्षा, रोजगार, बिजली, पानी, पलायन के मुद्दे पर काम करेगी.

चुनाव प्रचार के लिए कोटद्वार पहुंचे मनीष सिसोदिया.

पढ़ें:मतदान आते-आते टूटने लगी आम आदमी पार्टी, पूरे प्रदेश में कई नेताओं का हुआ मोहभंग

आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड का विकास होगा. मनीष सिसोदिया ने प्रसिद्ध सिद्धबली बाबा मंदिर में दर्शन भी किए.

Last Updated : Feb 11, 2022, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details