उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल आज आएंगे उत्तराखंड, डोर टू डोर करेंगे चुनाव प्रचार

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal visit to Uttarakhand) आज तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान वे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र (AAP manifesto of Uttarakhand) जारी करेंगे.

Delhi CM Arvind Kejriwal
Delhi CM Arvind Kejriwal

By

Published : Feb 5, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 6:49 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग से छूट मिलते ही सभी पार्टियों ने केंद्रीय नेताओं ने उत्तराखंड का दौरा करना शुरू कर दिया है. वहीं, आज से आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर (Arvind Kejriwal visit to Uttarakhand) रहेंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से प्रदेश में तीनों दिनों तक आम आमदी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार करेंगे और इस दौरान वे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी करेंगे. साथ ही कुमाऊं और गढ़वाल दोनों मंडलों में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे.

पढ़ें- आज उत्तराखंड आएंगे राहुल गांधी, किच्छा में किसानों से करेंगे संवाद

बता दें कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी पहली बार सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आप ने गंगोत्री विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी अजय कोठियाल को सीएम चेहरा घोषित कर रखा है.

Last Updated : Feb 6, 2022, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details