उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉलेजों की लापरवाही छात्रों पर पड़ रही भारी, पीजी एडमिशन में देरी

हेमवंती नन्दन गढ़वाल विवि से सबद्ध कुछ कॉलेज ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक विवि को इंटरनल के नंबर नहीं भेजे हैं, जिसके चलते विवि को परीक्षा परिणाम देने में देरी हो रही है. वहीं, रिजल्ट ना निकलने के चलते छात्रों को पीजी में एडमिशन लेने में देरी हो रही है.

srinagar
हेमवंती नन्दन गढ़वाल विवि को परीक्षा परिणाम देने में देरी

By

Published : Dec 7, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 8:13 PM IST

श्रीनगर:हेमवंती नंदन गढ़वाल विवि ने हाल में ही फाइनल ईयर की परीक्षाओं का आयोजन किया था, लेकिन विवि से सबद्ध कुछ कॉलेज ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक विवि को इंटरनल के नंबर नहीं भेजे हैं, जिसके कारण विवि को परीक्षा परिणाम देने में देरी हो रही है. इन कॉलेजों में एमकेपी पीजी कॉलेज सहित विवि का पौड़ी कैम्पस है, जिन्होंने अब तक छात्रों के इंटरनल के नम्बर नहीं भेजे हैं.

हेमवंती नन्दन गढ़वाल विवि को परीक्षा परिणाम देने में हो रही देरी.

पढ़ें-19 सितंबर से शुरू होगी गढ़वाल केंद्रीय विवि की परीक्षा, मॉक ड्रिल से लेंगे जायजा

वहीं, रिजल्ट ना निकलने के चलते छात्रों को पीजी में एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं. विवि की मानें तो पिछले दो दिनों से विवि का परीक्षा अनुभाग बैक पेपर के रिजल्ट निकालने में जुटा हुआ है. विवि के अनुसार सभी छात्रों के बैक पेपर के रिजल्ट निकाल दिए गए है. मात्र एमकेपी पीजी कॉलेज और पौड़ी परिसर का फाइनल ईयर के कुछ विषयों के रिजल्ट ही शेष बचे हैं.

विवि के परीक्षा नियंतक आर सी भट्ट ने बताया कि बैक पेपर का रिजल्ट निकाल दिया गया है. जबकि कुछ कॉलेजों ने अभी तक इंटरनल के नम्बर नहीं भेजे है. जिसके कारण रिजल्ट निकालने में देरी हो रही है. जैसे ही नम्बर भेजे जाएंगे रिजल्ट खोल दिये जायेंगे.

Last Updated : Dec 7, 2020, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details