उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HNB गढ़वाल विवि के सहवाग राणा को मिला 'रक्षा मंत्री प्रशस्ति पत्र', श्रीनगर में खुशी की लहर - गढ़वाल विवि के सहवाग राणा

एचएनबी गढ़वाल विवि श्रीनगर के एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर सहवाग राणा को कर्तव्यनिष्ठा, सेवा और अनुशासन की भावना के लिए साल 2022 का रक्षा मंत्री प्रशस्ति पत्र नवाजा गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया. सहवाग राणा को प्रशस्ति पत्र मिलने पर गढ़वाल विवि में खुशी की लहर है.

Raksha Mantri Padak to Sehwag Rana
सहवाग राणा को रक्षा मंत्री प्रशस्ति पत्र

By

Published : Jan 22, 2023, 3:11 PM IST

श्रीनगरःहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के छात्रएनसीसी यानी राष्ट्रीय कैडेट कोर सीनियर अंडर ऑफिसर सहवाग राणा को रक्षा मंत्री प्रशस्ति पत्र दिया गया है. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में ये पदक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया. इस दौरान उनके साथ एनसीसी के अन्य कैडेट भी शामिल रहे.

दरअसल, एचएनबी गढ़वाल विवि बिड़ला परिसर के एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर सहवाग राणा को रक्षा मंत्री प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार एनसीसी के पूर्ण कालिक ऑफिसर्स, सहायक एनसीसी अधिकारियों, अंडर ऑफिसर्स, एनसीसी कैडेट्स को उच्च कोटि की सेवा, साहस, कर्तव्यपरायणता, निस्वार्थ सेवा और ऐसा कार्य जिससे एनसीसी का नाम रोशन हो उनके लिए दिया जाता है.

सहवाग राणा को मिला रक्षा मंत्री प्रशस्ति पत्र

रक्षा मंत्री पदक और रक्षा मंत्री प्रशंसा पत्र, एनसीसी में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान किए जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस शिविर के अवसर पर समारोह में 4 यूके (इंडेप) कंपनी एनसीसी पौड़ी के सहवाग राणा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. इस सम्मान के लिए एनसीसी महानिदेशालय, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने सहवाग राणा को दिल्ली आमंत्रित किया था.

एनसीसी कैडेट सहवाग राणा की इस उपलब्धि पर गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि सहवाग की उपलब्धि पर पूरा विश्वविद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. निस्वार्थ सेवा और कर्तव्य परायणता के पथ पर आगे बढ़ने के लिए विश्विद्यालय और प्रदेश के युवा उनसे प्रेरित होकर आगे बढ़ेंगे.

बता दें कि सहवाग राणा वर्तमान में बिड़ला परिसर श्रीनगर में बीएससी पांचवें सेमेस्टर के छात्र हैं. सहवाग मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के बीना गांव के रहने वाले हैं. इस मौके पर ले. एसएस बिष्ट एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ने भी उन्हें बधाई दी. वहीं, सहवाग राणा ने बताया कि वो भविष्य में सेना का हिस्सा बनना चाहते हैं. इसके लिए वो पहले से ही मेहनत करते आए हैं. वो चाहते हैं कि इसी तरह विवि के अन्य छात्रों को भी देश में नाम कमाने का मौका मिलता रहे.
ये भी पढ़ेंःसंस्कृत स्कूलों और मदरसों में भी होगी NCC और NSS, शिक्षा मंत्री के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details