देहरादून:दीपावली को लेकर राजधानी के लोगों में अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है. अभी से ही बाजार तरह-तरह के कैंडल्स और सजावटी सामानों से पट गये हैं. शहर के विभिन्न इलाकों में भी दीपावली मार्केट की चहल-पहल दिखाई देने लगी है. मार्केट कैंडल्स, दीप से लेकर सजावटी सामनों से सजने लगे हैं. त्योहारी सीजन को देखते हुए लोग भी बाजारों में मजमकर खरीददारी कर रहे हैं.
फेस्टिवल सीजन ने बढ़ाई बाजार की रौनक, मॉर्डन मोमबत्तियां बन रही लोगों की पसंद - Dehradun Deepawali
दीपावली के त्योहार को देखते हुए इन दिनों बाजारों में तरह-तरह की रंगबिरंगी मोमबत्तियां, कैंडल्स लैम्प और एरोमा डिफ्यूजर उपलब्ध हैं. जिनकी लोग खूब खरीददारी कर रहे हैं. बाजार में मिलने वाली इन मोमबत्तियों की कीमत 5 रुपए से लेकर 200 रुपए तक है.
बात अगर राजधानी के पलटन बाजार की करें तो यहां की एक कैंडल शॉप पर कई किस्म की मोमबत्तियों दिखाई दी. जो कि लोगों को खूब आकर्षित कर रही है. दीपावली के त्योहार को देखते हुए इन दिनों बाजारों में तरह-तरह की रंगबिरंगी मोमबत्तियां , कैंडल्स लैंप और एरोमा डिफ्यूजर उपलब्ध हैं. जिनकी लोग खूब खरीददारी कर रहे हैं. बाजार में मिलने वाली इन मोमबत्तियों की कीमत 5 रुपए से लेकर 200 रुपए तक है.
कैंडल व्यापारी गौरव बताते हैं कि राजधानी देहरादून में बीते 35 सालों से उनका परिवार मोमबत्तियों का व्यापार कर रहा है. वे कहते हैं कि बीते कुछ सालों में मोमबत्तियों के आकार और प्रकार में कई बदलाव आए हैं. अब ग्राहक सामान्य कैन्डल्स के मुकाबले खुशबूदार अरोमा कैन्डल्स और फ्लोटिंग कैन्डल्स ज्यादा खरीद रहे रहें हैं. इसके अलावा मिट्टी के दीयों के आकर में बने कैन्डल्स की भी अच्छी खासी मांग है.