नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट पर 5 जनवरी को होगा फैसला कोटद्वार:उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड में कोटद्वार जिला जज न्यायालय ने तीनों आरोपियों के पॉलीग्राफी व नार्को टेस्ट के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा 5 जनवरी को निर्णय लेने का फैसला लिया है. अंकिता हत्याकांड में तीनों अभियुक्तों व SIT ने जांच के लिए कोर्ट में नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए आवेदन किया. 22 दिसंबर 2022 को नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए अंकित गुप्ता सहमत नहीं हुआ था.
वकीलों ने क्या कहा: अजय पंत अंकिता भंडारी पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि पूर्व में दोनों अभियुक्तों ने नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट की सहमति जाहिर की है. न्यायालय ने आज निर्णय लिया है की 5 जनवरी को अभियुक्तों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जाएगी. इसी के जरिए निर्णय लिया जायेगा कि नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट किया जाना है या नहीं. वहीं तीनों अभियुक्तों के अधिवक्ता ने बताया की आज नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए तीनों अभियुक्त तैयार हैं. लेकिन नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट में पूर्ण सत्य न्यायालय में आना चाहिए.
ये भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड: हर एक तारीख को कैंडिल मार्च निकालेगी कांग्रेस, VIP के नाम के खुलासे की मांग
अंकिता के दोस्त से भी पूछताछ की मांग: अंकिता भंडारी के मित्र पुष्पराज से पूछताछ होनी चाहिए. अंकिता हत्याकांड का क्या बेस रहा उसकी भी जांच होनी चाहिए. अंकिता भंडारी के दोस्त पुष्पराज से भी पूर्ण सत्य की जानकारी कोर्ट में प्रस्तुत होनी चाहिए. जांच कर टीम ने पूर्व में कोर्ट को नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट करने का निर्णय स्पष्ट नहीं किया है. वहीं सरकारी अधिवक्ता जितेन्द्र रावत ने बताया कोर्ट में तीनों अभियुक्तों ने नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए प्रार्थना पत्र में सहमत व असमत की बात कही है. जिस वजह से अगला निर्णय 5 जनवरी को किया जायेगा.
क्या था अंकिता भंडारी मर्डर केस: पौड़ी जिले के नांदलस्यू पट्टी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी (19) ऋषिकेश के बैराज चीला मार्ग पर गंगा भोगपुर में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी. अंकिता इस रिजॉर्ट में 28 अगस्त से नौकरी कर रही थी. वो बीती 18 सितंबर को रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. जिसके बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. 22 सितंबर तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया. वहीं, बीती 24 सितंबर 2022 को अंकिता का शव चीला बैराज से बरामद हुआ था. इसके बाद वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ को गिरफ्तार किया गया. तीनों इस समय जेल में बंद हैं. अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी 500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर चुकी है. अब बात तीनों आरोपियों को नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट पर अटकी है.